Wednesday, November 19, 2008

हिन्द देश के निवासी...

[दृश्य: पहला]
दो लोग परस्पर लड़ रहे हैं तभी कोई तीसरा वहां आ जाता है, फिर कोई चौथा। और आगन्तुक इस बात पर चर्चा शुरु कर देते हैं कि कौन सही है, कौन गलत !!
ऐसी विशिष्टता का धारक शहर है- कोलकाता

[दृश्य: दूसरा]
दो लोग परस्पर लड़ रहे हैं एवं कोई तीसरा व्यक्ति वहां आता है, उन दोनों को लड़ते हुए देखता है और टहलने लगता है।
ऐसी विशिष्टता का धारक शहर है- मुम्बई

[दृश्य: तीसरा]
दो लोग परस्पर लड़ रहे हैं एवं कोई तीसरा जना आता है और सुलह कराने की कोशिश करता है । तब पहले वाले दोनों अपना लड़ना भूलकर उस तीसरे को पिटना शुरु कर देते हैं ।
भाईयों ऐसा "दिल्ली" में ही हो सकता है ।

[दृश्य: चौथा]
दो लोगों में भयानक लड़ाई हो रही है, भीड़ उनदोनों का लड़ना देखने के लिए इर्द-गिर्द इकठ्ठा हो गई है । एक अन्य व्यक्ति धीरे-धीरे आता है और चुपचाप अपनी दुकान खोल लेता है ।
भाईयों यह शहर "कर्णावती/अहमदाबाद" है ।

[दृश्य: पाँचवां]
दो लोग लड़ रहे हैं, एक तीसरा व्यक्ति उनकी लड़ाई को देखता है । एवं उस लड़ाई को रोकने हेतु एक सॉफ़्टवेयर प्रोग्राम को डेवलप करने की कोशिश करता है किन्तु लड़ाई फिर भी बन्द नहीं होती । कारण कि उस प्रोग्राम में बग है ।
लोगों ! यह शहर "बंगलुरु" है ।

[दृश्य: छठा]
दो लोग लड़ रहे हैं । भीड़ उनकी लड़ाई को देख रही है । एक अन्य साहब आते हैं और बड़े ही नम्र अंदाज में कहते हैं- "अन्ना ! बंद करो ये बेवकूफ़ी ।" और इतना कहते ही लड़ाई थम जाती है ।
लोगों ! यह शहर "पहले का मद्रास और अभी का चेन्नई" है ।

[दृश्य: सातवां]
दो लोग लड़ रहे हैं । अचानक दोनों ने "टाइम-आउट" लिया और अपने मित्रों को मोबाइल से कॉल करने लगे । कुछ देर बाद पचास के लगभग लोगों में लड़ाई हो रही है ।
दोस्तों !! "पंजाब" में आपका स्वागत है ।

[मित्रों, इसे चाय के साथ "कुरकुरे" के रूप में ही ग्रहण करें । बाकी तो सब ठीक ही है....हिन्द देश के निवासी, सभी जन एक हैं । रंग-रूप वेश-भाषा चाहे अनेक है ।]

4 comments:

आलोक साहिल said...

kaafi achha laga aapko padhna,and the real thing is that,main bhi pahle in chijon se juda raha hun to khas lagaao bhi mahsus hua.
ALOK SINGH "SAHIL"

Sadhak Ummedsingh Baid "Saadhak " said...

सुधा बरसती लेख में, वाह सुधाकर भैया.
ब्लोग में दो ही लेख हैं, अपना परिचय भैया.
दिया है परिचय भैया, अब आगे कुछ बोलो.
छुपा के रखा हुआ पिटारा पूरा खोलो.
कह साधक कवि, दिखलाओ तुम अपनी हस्ती.
वाह सुधाकर दोस्त, लेख में सुधा बरसती.

Shivlochan Shandilya said...

kaa sudhakar bhaiya .... kaa kaa likhe hain.... waise likhe bada achchha hain....

mahabalapacione said...

Casino - Hotels - Mapyro
Casino · 3.5-star Las Vegas Strip · 2.5-star Las Vegas Convention Center · 진주 출장마사지 1.5-star 여주 출장마사지 Las 강릉 출장안마 Vegas Convention Center · 2.5-star Las Vegas 태백 출장안마 Convention Center · 경산 출장마사지 3.5-star