मैं सुधाकर प्रशान्त मूलतः बिहार राज्य के गोपालगंज जिले का निवासी हूं । मेरे पिताजी श्री वासुदेव तिवारी जो डी.ए.वी.उच्च विद्यालय, गोपालगंज के सेवानिवृत्त संस्कृत शिक्षक है, सम्प्रति धर्मजागरण समिति, गोपालगंज के जिलाध्यक्ष हैं । मेरी माताजी श्रीमती प्रभावती देवी एक गृहिणी हैं । मैं दो भाई एवं तीन बहन हूं । सभी भाई-बहनों में मैं सबसे छोटा हूं ।
अस्तु, पारिवारिक परिचय के बाद अपने जिले गोपालगंज के बारे में कुछ बताना चाहूंगा । यह जिला बिहार राज्य के उत्तर में स्थित है, जो कि गोरखपुर से 120 किमी एवं पटना से 180 किमी की दूरी पर स्थित है । यह वह जिला है, जिसने बिहार को तीन मुख्य(मूर्ख)मंत्री दिए हैं । जिसमें सबसे महत्त्वपूर्ण पांचवी फेल श्रीमती राबड़ी देवी रही हैं । इनकी असली योग्यता वर्तमान रेलमंत्री लालू यादव की अर्द्धांगिनी भर होना है । खैर, छोड़िए इस बात को.....
गोपालगंज की महत्ता तो गोपालगंज नगर से मात्र छः किलोमीटर की दूरी पर स्थित मां थावे भवानी के मन्दिर से है । यहां के बारे में विख्यात है कि मां दुर्गा ने अपने भक्त स्वामी रहषु को प्रत्यक्ष दर्शन दिया था । इस महत्त्वपूर्ण स्थल एवं मन्दिर के बारे में जानने के लिए आप इस वेबपेज को क्लिक कर सकते हैं- www.jaimaathawewali.com